कोरोना की उत्पत्ति को लेकर खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका, चीन से बढ़ सकती है खटास!

    जो बाइडन ने कहा कि 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही उन्होंने खुफिया विभाग को जांच में सभी तरह की मदद करने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाएगा।

     

    कोरोना महामारी की शुरुआत कहां से और कैसे हुई, इसे लेकर अमेरिका खुफिया जानकारी को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना की जानकारी को सार्वजनिक करने के बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिसके बाद जल्द ही कोरोना की उत्पत्ति से संबंधित खुफिया जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। बता दें कि अमेरिका को आशंका है कि कोरोना की शुरुात चीन की वुहान की लैब से हुई। हालांकि चीन द्वारा इससे इनकार किया जाता रहा है।

    खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका
    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि हमें कोरोना की उत्पति की गहराई में जाने की जरूरत है, जिसमें वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से संबंध शामिल है। इस विधेयक के लागू होने के बाद सरकार इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा  करेगी। जो बाइडन ने कहा कि 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही उन्होंने खुफिया विभाग को जांच में सभी तरह की मदद करने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाएगा।

    कोरोना से दुनियाभर में हुई 70 लाख मौतें
    बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने मार्च महीने में एक बिल को पास करके राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिस पर अब बाइडन ने हस्ताक्षर करके कोरोना को लेकर खुफिया दस्तावेजों के सार्वजनिक होने का रास्ता साफ कर दिया है। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में करीब 70 लाख लोगों की मौत हुई है। इनमें से 10 लाख से ज्यादा अमेरिका में मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका द्वारा खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करने से चीन के साथ उसके संबंध और बिगड़ सकते हैं। बता दें कि चीन  कोरोना की उत्पत्ति वुहान लैब से होने से इनकार करता रहा है। ऐसे में अमेरिका के ताजा कदम से उसके चीन के साथ संबंधों में और खटास आ सकती है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version