बाजार के गिरने पर न हों हताश, लगाएं पैसे अगर हो आपके पास; हर उम्र के लोगों के लिए कारगर है ये टेक्निक

    आज मैं उन निवेशकों के लिहाज से यहां एक ब्रह्मास्त्र उपाय बताने जा रहा हूं जिसे कोई भी नया निवेशक फॉलो कर फ्यूचर में शानदार पैसे बना सकता है।

    अगर आप लॉन्ग टर्म की सोच रहे हैं, 10 से 15 साल के लिए SIP कर रहे हैं तो फिर शेयर बाजार में जब गिरावट हो तो ये समय आपके लिए जश्न मनाने का होना चाहिए, मातम मनाने का नहीं। आप कहेंगे, क्या फिजूल की बात करते हैं। तो जनाब ये बात 100 फीसदी टेस्टेड है। ट्रेडर्स ऐसे माहौल में शॉर्ट सेलिंग की सोच सकते हैं, या फिर कुछ ट्रेडर्स थोड़े वक्त के लिए रुककर RSI को ऊपर जाने और फिर से बुलिश ट्रेंड का इंतजार कर सकते हैं। और कुछ लोग चार्ट पैटर्न के हिसाब से अच्छे-अच्छे शेयर्स को कम दाम में नीचे के लेवल पर खरीद सकते हैं और स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं। लेकिन मैं उन निवेशकों के लिहाज से यहां एक ब्रह्मास्त्र उपाय बताने जा रहा हूं जिसे कोई भी नया निवेशक फॉलो कर फ्यूचर में शानदार पैसे बना सकता है।

    अगर आप लॉन्ग टर्म की सोच रहे हैं, 10 से 15 साल के लिए SIP कर रहे हैं तो फिर शेयर बाजार में जब गिरावट हो तो ये समय आपके लिए जश्न मनाने का होना चाहिए, मातम मनाने का नहीं। आप कहेंगे, क्या फिजूल की बात करते हैं। तो जनाब ये बात 100 फीसदी टेस्टेड है। ट्रेडर्स ऐसे माहौल में शॉर्ट सेलिंग की सोच सकते हैं, या फिर कुछ ट्रेडर्स थोड़े वक्त के लिए रुककर RSI को ऊपर जाने और फिर से बुलिश ट्रेंड का इंतजार कर सकते हैं। और कुछ लोग चार्ट पैटर्न के हिसाब से अच्छे-अच्छे शेयर्स को कम दाम में नीचे के लेवल पर खरीद सकते हैं और स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं। लेकिन मैं उन निवेशकों के लिहाज से यहां एक ब्रह्मास्त्र उपाय बताने जा रहा हूं जिसे कोई भी नया निवेशक फॉलो कर फ्यूचर में शानदार पैसे बना सकता है।

    अब उसके पास न तो पैसे थे और न हिम्मत ही बची थी। ऊपर से सारे पैसे खत्म होने का मलाल भी था। क्योंकि 20 जनवरी 2020 से 19 मार्च 2020 के बीच निफ्टी-50 सवा 12 हजार के लेवल से 8,200 तक पहुंच गया था। राम की सांस फूलती जा रही थी। वहीं श्याम ने बहुत पहले ही लॉस में अपनी SIP से सारे पैसे निकाल लिए थे। और उसने अपनी SIP में पैसे डालने भी बंद कर दिए। उसका नतीजा 8 महीने के बाद ही देखने को मिलना शुरू हो गया। 3 नवंबर के आसपास निफ्टी अपना नया high बना चुका था। और उसके बाद अक्टूबर 2021 तक निफ्टी-50 ने अपना नया high बनाते हुए 18000 के स्तर को पार कर गया। राम ने 12 हजार के स्तर से सवा 8 हजार के स्तर तक ब्लास्ट LUMPSUM की टेक्निक के जरिए निचले लेवल पर पैसे लगाए थे। और महज पौने 2 साल में उसके पैसे डबल हो चुके थे। राम खुश था। और श्याम अपना सिर पीट रहा था। यही अंतर होता है गिरावट के वक्त पैसे लगाने और न लगाने का। आप समझदार बनिए, अभी फिर गिरावट जारी है, समय और पैसे का सही इस्तेमाल कीजिए और शानदार पैसे कमाइए।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version