एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि बरेली जिला जेल के जिस हिस्से में अशरफ घूमता था, जेल अधिकारियों ने वहां से सीसीटीवी कैमरे ही हटवा दिए थे।
एसआईटी की जांच में बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में हुए खेल की परतें खुल रही हैं। पता लगा है कि अशरफ अपने अहाते से बाहर भी टहलने आता था। जेल प्रशासन ने उन सभी जगह से कैमरे हटवा रखे थे, जहां वह टहलता था। जांच में मामला खुलने के बाद वहां दोबारा कैमरे लगाए गए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ के नामजद होने के बाद जेल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा था। डीआईजी जेल ने जांच के बाद जेलर और डिप्टी जेलर समेत सात लोगों को निलंबित कर दिया था। अब एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि जेल के जिस हिस्से में अशरफ घूमता था, जेल अधिकारियों ने वहां से सीसीटीवी कैमरे ही हटवा दिए थे। जेल स्टाफ की मेहरबानी से अशरफ अपने अहाते के बाहर भी टहलता था और दूसरे बंदियों से मुलाकात करता था। अब अन्य जेल स्टाफ पर भी केस में नामजदगी और गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।