जेल में चलती थी अशरफ की चौधराहट, जहां घूमता था… वहां से हटवा दिए थे CCTV कैमरे

    एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि बरेली जिला जेल के जिस हिस्से में अशरफ घूमता था, जेल अधिकारियों ने वहां से सीसीटीवी कैमरे ही हटवा दिए थे।

    एसआईटी की जांच में बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में हुए खेल की परतें खुल रही हैं। पता लगा है कि अशरफ अपने अहाते से बाहर भी टहलने आता था। जेल प्रशासन ने उन सभी जगह से कैमरे हटवा रखे थे, जहां वह टहलता था। जांच में मामला खुलने के बाद वहां दोबारा कैमरे लगाए गए हैं।

    उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ के नामजद होने के बाद जेल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा था। डीआईजी जेल ने जांच के बाद जेलर और डिप्टी जेलर समेत सात लोगों को निलंबित कर दिया था। अब एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि जेल के जिस हिस्से में अशरफ घूमता था, जेल अधिकारियों ने वहां से सीसीटीवी कैमरे ही हटवा दिए थे। जेल स्टाफ की मेहरबानी से अशरफ अपने अहाते के बाहर भी टहलता था और दूसरे बंदियों से मुलाकात करता था। अब अन्य जेल स्टाफ पर भी केस में नामजदगी और गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

     

    रमजान और नवरात्रि पर बंदियों के लिए कराता था विशेष व्यवस्था

    विधायक रह चुका अशरफ जेल में भी पूरी ठसक के साथ रह रहा था। रसूख दिखाने के लिए अक्सर जेल में नवरात्रि और रमजान पर बंदियों के लिए वह विशेष इंतजाम कराता था। कई बार जेल कैंटीन के जरिये पकवान तैयार कराए जाते थे तो कई बार दयाराम के लोडर टेंपो में भरकर खाने-पीने का सामान आता था। इसलिए जेल में आने वाला हर बंदी उससे मुलाकात और बात करना चाहता था। अशरफ का रसूख देखकर ही लल्ला गद्दी सद्दाम की मदद करने लगा था।

    बिहारमान नगला में लल्ला के साथ सद्दाम ने खरीदी थी जमीन

    लल्ला गद्दी के साथ अशरफ के साले सद्दाम उर्फ समद ने शहर में जमीन खरीदी थीं। बताया जा रहा है बिहारमान नगला और छोटी विहार इलाके में सद्दाम और लल्ला गद्दी ने जमीन खरीदी थी। लल्ला गद्दी अक्सर भू माफिया से मोटी रकम लेकर अपने गुर्गों के साथ जमीन कब्जा कराने में उनकी मदद करता था। लल्ला गद्दी से जुडे़ प्राॅपर्टी डीलरों की कुंडली खंगाली जा रही है। बिहारमान नगला में जिस जगह जमीन खरीदने का पुलिस को पता लगा है, उसके आसपास ही कुछ बिल्डरों ने सीलिंग की जमीनें खरीदी थीं, जिसके बाद वे मुकदमों में फंसते चले गए।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version