शौक पूरे करने के लिए दो छात्रों ने की थी व्यापारी के घर चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अपने शौक पूरे करने के लिए दो युवक चोर बन गए। दोनों ने होली की रात एक व्यापारी के घर में चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।

    बरेली के प्रेमनगर में व्यापारी के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। एसपी सिटी राहुल भाटी के कार्यालय में प्रेसवार्ता के बाद आरोपी करगैना निवासी अमन और आर्यन को जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपी छात्र हैं और हाल ही में पढ़ाई छोड़ी है।

    पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर व्यापारी के घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत पांच लाख की नकदी और जेवर बरामद कर लिए। आरोपियों ने बताया कि होली की रात नशे में वारदात को अंजाम दिया था। अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की थी।

    प्रेमनगर निवासी व्यापारी बृजेश कुमार गुप्ता होली पर परिवार के साथ नवाबगंज स्थित अपने पैतृक गांव नौबतगंज गए थे। सात मार्च की रात प्रेमनगर स्थित उनके बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोर लाइसेंसी रिवॉल्वर, नकदी और जेवर चोरी कर ले गए थे।

    सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान 

    घटना का पता चलने पर पीड़ित व्यापारी ने थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्धों की पहचान पर पुलिस ने कुदेशिया अंडरपास पर चेकिंग के दौरान दोनों को युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

    चोरी की रकम से खरीदे कपड़े 

    चोरी के मामले में गिरफ्तार दोनों युवक छात्र हैं। दोनों बेरोजगार हैं। शौक पूरा करने के लिए दोनों ने व्यापारी के घर चोरी की थी। चोरी की रकम से महंगे कपड़े खरीदे थे। आरोपियों ने टशनबाजी से चोरी की रिवॉल्वर से फायर भी किए। उनसे 14 कारतूस के खोखे मिले हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version