बर्रा थाना क्षेत्र में एक सिरफिर आशिक हाईस्कूल की छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा है। वो खुद को शारीरिक कष्ट देकर छात्रा को वीडियो कॉल करता है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने कहा है कि नाबालिग मनोरोगी है।
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे नाबालिग ने 15 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा पर शादी का दबाव बनाने के लिए पहले हाथ की नस काट वीडियो कॉलिंग करता रहा। फिर दोस्त की कार से खुद का एक्सीडेंट कराया छात्रा पर दबाव बनाने लगा।
शादी न करने पर छात्रा का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि छात्रा के परिजनों ने जब पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने आरोपी किशोर का मोबाइल रीसेट करा दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
बर्रा निवासी प्लंबर ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। आरोप है कि क्षेत्र का 17 वर्षीय नाबालिग डेढ़ साल से बेटी को परेशान कर शादी करने का दबाव बना रहा है। बेटी ने उसकी करतूत घर पर बताई तो आरोपी के घरवालों से शिकायत की गई, लेकिन उन लोगों ने धमकाकर भगा दिया।
शादी के लिए बनाता है भावनात्मक दबाव
आरोप है कि नाबालिग ने बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वह शादी करने के लिए बेटी पर भावनात्मक दबाव बना रहा था। खुद को शारीरिक कष्ट देकर वीडियो काल करके दिखाता था। बुधवार को नाबालिग उनके घर आ गया था। उसके सिर और दोनों हाथों में पट्टियां बंधी और लंगड़ाते हुए देखा तो कारण पूछा।
उसने बताया कि वह खुद ही मरना चाहता है। इसके लिए उसने अपने दोस्त से कहकर कार से खुद ही एक्सीडेंट कराया था, जिससे वह मर जाए, लेकिन वह बच गया। पिता ने बताया कि नाबालिग मनोरोगी है। बेटी को उससे दूर रखने के लिए उन्होंने थाने में शिकायत की।
यहां पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को रीसेट कर फोटो-वीडियो हटा दिए और उनका समझौता करा दिया। थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। पता कराएंगे क्या मामला है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।