जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया हैंड ग्रेनेड

    पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बांदीपोरा पुलिस ने 14RR और 3rd Bn CRPF के साथ मिलकर आतंकवादी संगठन लश्कर के दो उग्रवादियों को बांदीपोरा में मत्स्य फार्म के पास नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

    आतंक पर प्रहार

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से भी कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला के सिंहपोरा पट्टन में नाके पर जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने फेरन (पारंपरिक पोशाक) पहने मोतीपोरा से आ रहे व्यक्ति को देखा। उन्होंने कहा कि नाका दल को देखने के बाद उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन चौकस दल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

    एके 47 और गोलियां बरामद

    अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की तलाशी के दौरान एके-47 की 71 गोलियां बरामद की गईं, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका नाम अली मोहम्मद भट है और वह बोनीचकल आरामपोरा पट्टन में रहता है। उन्होंने बताया कि अली ने कहा कि वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि अली के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version