परिचय पूछा तो मार डाला: युवती से बात करने पर युवक को खिलाया जहर, परिजनों का महिला शिक्षामित्र पर आरोप

    गोसाईपुर गांव निवासी राज सिंह उर्फ सानू (20) पुत्र संजय सिंह शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे अपने खेत की निगरानी करने के लिए गया था। खेत के पास एक युवती मुंह बांधकर टहल रही थी। राज ने उस युवती से परिचय पूछ लिया।

    आजमगढ़ में महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के निवासी एक युवक ने दिन में खेत के पास मुंह बांधकर टहल रही युवती से परिचय पूछ लिया। युवक का इतना पूछना युवती को नागवार गुजरा कि उसने परिजनों को बुला कर युवक की जम कर पिटाई करने के साथ ही विषाक्त पदार्थ खिला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    गोसाईपुर गांव निवासी राज सिंह उर्फ सानू (20) पुत्र संजय सिंह शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे अपने खेत की निगरानी करने के लिए गया था। खेत के पास एक युवती मुंह बांधकर टहल रही थी। राज ने उस युवती से परिचय पूछ लिया।

    राज की यह बात युवती को पसंद नहीं आई और उसने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई और विषाक्त पदार्थ खिला दिया गया। युवक के अचेत होने पर युवती और उसके परिजन मौके से फरार हो गए।

    ग्रामीणों ने युवक को अचेत देखा तो सूचना उसके परिजनों को दिया। इसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता ने गांव के ही एक महिला शिक्षामित्र, उसकी दो बेटियों व एक बेटे के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दिया है। पिता कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करता है और परिवार सहित वहीं रहता है। मृतक राज भी कोलकाता में बीटेक कर रहा था। वह सेना में भर्ती होना चाहता था। जिसकी तैयारी के लिए चार माह से वह पैतृक गांव में दादा रामनयन सिंह के पास रह रहा था। मृतक दो भाईयों में बड़ा था।

    घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। लोगों में महिला शिक्षामित्र व उसके परिजनों के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ ही सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पिता की तहरीर मिल गई है। तहरीर में लिखे आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिता द्वारा नामजद किए गए लोगों को पकड़े की कवायद में पुलिस की टीम लगा दी गई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version