शनिवार सुबह बदला रहा मौसम का मिजाज, कई जिलों में हुई बारिश

    यूपी के कई जिलों में शनिवार सुबह मौसम बदला रहा। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। शहरी इलाकों में जलभराव हुआ तो ग्रामीण क्षेत्रों में किसान परेशान रहे।

    यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज शनिवार सुबह बदला रहा। हालांकि, 10 बजे के करीब धूप निकल आई और मौसम सामान्य नजर आने लगा। कई जिलों में सुबह बारिश हुई तो कई जगह तेज हवाएं चलीं और बादल छाए रहे।

    बलरामपुर जिले में हवाओं के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुबह बारिश हुई जिससे शहरी इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण गेहूं, सरसो, मसूर व मटर कीआंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि शनिवार को  दोपहर में 1.30 बजे के आसपास तेज बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। हवाओं की चाल 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है।

    जिलाधिकारी अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर को इसकी सूचना जारी की गई है। वहीं लखनऊ में आपदा आयुक्त, को भी इसे लेकर आगाह किया गया  है।

    लोगों को मौसम को लेकर तैयार रहने और हालात बिगड़ने सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। इस दौरान कुछ नुकसान की आशंका से भी इनकार नहीं किया है। फसल को नुकसान हो रहा है। मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version