इनोवा लूटकांड का पर्दाफाश, तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

    बाराबंकी। शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक माह पूर्व हुए इनोवा लूटकांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी हुई इनोवा, फर्जी नंबर प्लेट व पांच मोबाइल बरामद हुए हैं।

    शाहजहांपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरम मोहल्ला निवासी प्रदीप द्विवेदी ने पुलिस से शिकायत कर बताया था कि उनकी इनोवा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित गोल्डेन ब्लॉसम के पास 22 फरवरी को दो लोगों ने मारपीट कर लूट ली थी। मामले मेें एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम छानबीन कर रही थी। पुलिस ने सोमवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुुनी निवासी रुबान अहमद, जेठवारा के गोकुला गांव निवासी रुस्तम व हबीब अहमद निवासी डी 24 थाना नयाशहर जिला बीकानेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ के दौरान रुबान अहमद ने बताया कि उसने रुस्तम के साथ मिलकर प्रयागराज में बाइक लूटी थी। उसी बाइक से दोनों लखनऊ आए और वहां से बाराबंकी की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में गोल्डेन ब्लॉसम के पास उन्हें कई गाड़ियां खड़ी दिखाई दीं। दोनों ने बाइक वहीं छोड़ दी। इसके बाद वहां खड़ी इनोवा के चालक को जगाकर पिटाई की और पीछे की सीट पर धकेल दिया।

    रास्ते में लखनऊ के तेलीबाग के पास दोनों चालक को धक्का देकर और गाड़ी की नंबर प्लेट फेंककर प्रयागराज की ओर भाग गए। वहां पहुंचने के बाद तीसरे साथी हबीब को घटना बताई और उससे ढाई लाख रुपये में इनोवा बेचने का सौदा तय किया। वह राजस्थान से फर्जी नंबर प्लेट लाया था और उसी ने गाड़ी की प्लेट बदली, जिससे गाड़ी पहचानी न जा सके। इस संबंध में एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि रुबान व रुस्तम पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज में कई मुकदमे दर्ज हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version