धनगढ़ी (नेपाल)। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से नेपाल के रास्ते किसी अन्य देश जाने की आशंका को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विदेश मंत्रालय से पत्राचार किया है। जिसमें अमृतपाल को किसी अन्य देश जाने की अनुमति न दिए जाने का आग्रह किया है। साथ ही उसको पकड़वाने में मदद भी मांगी है।
पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद उसकी लोकेशन 23 मार्च को लखीमपुर होने की बात पंजाब पुलिस कर रही थी। जिसके बाद नेपाल के विभिन्न बॉर्डरों पर उसकी फोटो चस्पा कर चेकिंग अभियान चल रहा है। उधर नेपाल के एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विदेश मंत्रालय को लिखित पत्र भेजा है।
जिसमें कहा गया है कि पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपकर नेपाल के रास्ते किसी अन्य देश चले जाने की आशंका है। नेपाल सरकार इस पर रोक लगाए। नेपाल मंत्रालय ने विमान कंपनियों और होटलों में अमृतपाल की सूचना भेजी है।