अजित पवार के निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और महाराष्ट्र की राजनीति में आए शून्य को भरने की कवायद तेज हो चली है. शुक्रवार को NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट ईकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इमरजेंसी बैठक की. इस बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी शामिल थी. बैठक में NCP नेताओं ने सुनेत्रा पवार को अजित पवार की जगह महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर सुनेत्रा ने संकट की इस घड़ी के बीच डिप्टी सीएम पद संभालने की बात स्वीकार कर ली है. शनिवार को एनसीपी विधायकों की बैठक के बाद शाम में सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी.एनसीपी की आज हुई बैठक से शरद पवार परिवार नाराजलेकिन अजित के निधन के बाद एनसीपी में आज हुई इस इमरजेंसी बैठक से शरद पवार परिवार नाराज बताए जा रहे हैं. पवार परिवार के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शरद पवार परिवार सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल पर नाराज है. शरद पवार परिवार की नाराजगी की वजह मुंबई में आज दोपहर हुई राजनीतिक बैठक को लेकर है.
