आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। अब इसके शुरू होने में महज दो ही दिन का वक्त बचा है। इस बार आईपीएल कई मायनों में खास होने जा रहा है। करीब तीन साल बाद आईपीएल में होम और अवे मैच होंगे। यानी टीम अपने घर पर और विपक्षी टीम के घर पर मैच खेलने के लिए जाएंगी। इस साल आईपीएल में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे। साथ ही बीसीसीआई ने देश भर के 12 स्थानों को इसके लिए चुना है। यानी 12 शहरों के स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा जिस टीम की बात होती है वो है मुंबई इंडियंस। हो भी क्यों ना। मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है जो 15 में से पांच बार इस खिताब पर कब्जा करने में कामयाब हुई है और आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है। इस बार टीम के सामने बड़ा संकट है। टीम ने पिछले आईपीएल से पहले ही इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में महंगे दामों पर अपने पाले में किया था, हालांकि ये पहले से ही तय था कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2022 नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 2023 के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। तब सोच कर ही बड़ा अच्छा लगता था कि एक तरफ से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे और दूसरी ओर से जोफ्रा आर्चर। लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि ये दोनों इस साल भी साथ साथ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। जोफ्रा आर्चर तो इस बार खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं और वे अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। अब मुंबई इंडियंस के सामने सबसे बड़ी टेंशन ये आकर खड़ी हो गई है कि उनके पास कोई भी ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है, जो जरूरत पड़ने पर विकेट निकाल कर दे। मुंबई इंडियंस के पास वैसे तो तेज गेंदबाजों की लंबी चौड़ी फौज है, लेकिन एक भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए तो हर मैच में खेल सके।
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियसं को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब पता चला कि जसप्रीत बुमराह इस साल का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। अब इसके शुरू होने में महज दो ही दिन का वक्त बचा है। इस बार आईपीएल कई मायनों में खास होने जा रहा है। करीब तीन साल बाद आईपीएल में होम और अवे मैच होंगे। यानी टीम अपने घर पर और विपक्षी टीम के घर पर मैच खेलने के लिए जाएंगी। इस साल आईपीएल में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे। साथ ही बीसीसीआई ने देश भर के 12 स्थानों को इसके लिए चुना है। यानी 12 शहरों के स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा जिस टीम की बात होती है वो है मुंबई इंडियंस। हो भी क्यों ना। मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है जो 15 में से पांच बार इस खिताब पर कब्जा करने में कामयाब हुई है और आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है। इस बार टीम के सामने बड़ा संकट है। टीम ने पिछले आईपीएल से पहले ही इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में महंगे दामों पर अपने पाले में किया था, हालांकि ये पहले से ही तय था कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2022 नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 2023 के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। तब सोच कर ही बड़ा अच्छा लगता था कि एक तरफ से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे और दूसरी ओर से जोफ्रा आर्चर। लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि ये दोनों इस साल भी साथ साथ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। जोफ्रा आर्चर तो इस बार खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं और वे अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। अब मुंबई इंडियंस के सामने सबसे बड़ी टेंशन ये आकर खड़ी हो गई है कि उनके पास कोई भी ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है, जो जरूरत पड़ने पर विकेट निकाल कर दे। मुंबई इंडियंस के पास वैसे तो तेज गेंदबाजों की लंबी चौड़ी फौज है, लेकिन एक भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए तो हर मैच में खेल सके।
अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है आईपीएल में डेब्यू का मौका
मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में साल 2021 के आईपीएल से पहले ही अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया था, जब उनकी कीमत महज 20 लाख रुपये थी, यानी अर्जुन तेंदुलकर को बेस प्राइज पर ही खरीद लिया गया था, लेकिन उस साल उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद साल 2022 के आईपीएल से पहले भी उन्हें अपनी टीम में रखा गया, लेकिन इस बार भी उन्हें एक भी मैच नहीं मिला। हालांकि कीमत जरूर 20 से बढ़कर 30 लाख हो गई थी। अब जबकि जसप्रीत बुमराह नहीं हैं तो माना जा रहा है कि इस बार अर्जुन तेंदुलकर को ज्यादा नहीं तो कम से कम डेब्यू का मौका तो मिल ही जाना चाहिए। और अगर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की तो ज्यादा मैचों में भी मौका मिल सकता है। अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। वैसे तो अर्जुन तेंदुलकर तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वे मौका पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, कुछ मौकों परउन्होंने ये करके भी दिखाया है। वैसे अभी उनकी उनके पिता सचिन तेंदुलकर से तुलना करना बेमानी होगी।