हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी डीसीएम, मुरादाबाद के चालक की मौत

    रजबपुर में हुआ हादसा इतना भयावह था कि शव गाड़ी की केबिन में ही फंस गया था, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    अमरोहा के रजबपुर थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम घुस गई। हादसे मुरादाबाद निवासी डीसीएम चालक राजेश (45) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

    सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा था। तभी गजरौला से मुरादाबाद की ओर जा रही पार्सल लदी डीसीएम अचानक ट्रक में घुस गई। डीसीएम को मुरादाबाद के एकता कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र चुन्नीलाल चला रहे थे।

    हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक का आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रक हाईवे पर क्यों खड़ा था। ट्रक में कोई खामी थी या चालक की लापरवाही रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version