10 साल की अविका को क्यों PM मोदी लगे ‘सबसे कूल’ इंसान? जानें कौन है यह प्यारी सी बच्ची

    पीएम मोदी से भेंट करने के बाद अविका ने अपनी मां को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री सबसे कूल इंसान हैं। अविका ने पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

    बीजेपी सासंद पूनम महाजन अपनी फैमिली के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी 10 साल की बेटी अविका भी पीएम मोदी से मिली। पीएम मोदी से भेंट करने के बाद अविका ने अपनी मां को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री सबसे कूल इंसान हैं। अविका ने पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके साथ ही अविका ने पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाई हुई एक मोर की पेंटिंग भी गिफ्ट किया।

    बताया जा रहा है कि अविका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट देने के लिए दो दिनों तक मेहनत की है। अविका अपनी मां, पिता, भाई और नानी के साथ पीएम आवास पर गई थी। बीजेपी सांसद पूनम महाजन की बेटी अविका पीएम मोदी को ‘अजोबा’ कहकर पुकारती है, जिसका मतलब दादाजी होता है और वहां पीएम आवास पर उनका आशीर्वाद लेने आई।

    पीएम ने अविका से नाम का मतलब पूछा 

    इस दौरान पीएम मोदी ने अविका से बात भी की और उससे उसके नाम का मतलब भी पूछा। इस पर जब अविका के घरवालों ने कहा कि इसके नाम का अर्थ ‘सुर्योदय’ है, तो पीएम ने इस पर आगे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि गुजरात में जो अंबाजी मंदिर है उसमें जो देवी अम्बाजी, ये उनका नाम है।

    पीएम ने अविका से नाम का मतलब पूछा 

    इस दौरान पीएम मोदी ने अविका से बात भी की और उससे उसके नाम का मतलब भी पूछा। इस पर जब अविका के घरवालों ने कहा कि इसके नाम का अर्थ ‘सुर्योदय’ है, तो पीएम ने इस पर आगे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि गुजरात में जो अंबाजी मंदिर है उसमें जो देवी अम्बाजी, ये उनका नाम है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version