फंदे से झूली विवाहिता: शराब पीकर प्रताड़ित करता था पति, बच्चों को भी पीटता है, पुलिस कर रही जांच

    एटा में शराबी पति से प्रताड़ित पत्नी फंदे से झूल गई। वह पति को शराब पीने से मना करती तो वह बच्चों और उसे पीटता था। मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

    उत्तर प्रदेश के एटा में पति से प्रताड़ित विवाहिता ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चों ने देखा तो चीख-पुकार करने लगे। खबर पाकर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। पिता ने दामाद द्वारा हत्या करने की बात कही है।

    शराब पीने का आदी है पति

    घटना सकीट थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की है। गांव निवासी बंटू उर्फ दिनेश कुमार की पत्नी श्रीवती उर्फ श्रीमती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश शराब पीने का आदी है। आएदिन शराब पीकर घर आता था। इस बात को लेकर पत्नी से झगड़ा होता था। शराब का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई कर देता था। बताया कि मंगलवार की शाम को भी काफी शराब पीकर आया और बच्चों व पत्नी की पिटाई कर दी।

    आए दिन पति पीटता था

    रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर श्रीवती ने परिजनों के सो जाने के बाद बरामदे में रस्सी से कुंडे में फंदा लगाकर जान दे दी। रात में ही चीख-पुकार मचने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थानाध्यक्ष अनुज चौहान ने बताया कि पति के शराब पीने और पिटाई से परेशान होकर महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उसकी शादी 2013 में हुई थी। थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की।

    पिता बोला, बेटी को मार डाला

    पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पिता हरप्रसाद निवासी लखमीपुर, थाना अमांपुर, जिला कासगंज ने दामाद दिनेश पर दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने और फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version