दो बाइकों में भिड़ंत, दो युवकों की मौत, तीन रेफर

    मऊ (चित्रकूट)। राजापुर-मऊ मार्ग पर बुधवार शाम को तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। दोनों बाइकों पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाते समय दो की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

    मऊ थाना क्षेत्र के उफरौली निवासी छंगू खां (25) पुत्र मटरू गांव के दोस्त रितेश कुमार (25) पुत्र नंदकिशोर व लवकुश (21) पुत्र बाबूलाल के साथ लालता रोड की ओर जा रहा था। इसी बीच थाना क्षेत्र के बरम बाबा स्थल पिपरौंद मोड़ के पास सामने से आ रहे बरिया निवासी राजाराम (30) और उसके दोस्त दीपक (30) की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार पांचों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। लोगों के अनुसार दोनों बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुए थे।

    राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। एंबुलेंस से पांचों को लेकर सीएचसी आ रहे थे। रास्ते में छंगू व राजा की मौत हो गई। डॉक्टरों ने रितेश, लवकुश और दीपक की हालत नाजुक देखकर प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version