दोस्ती की, फिर उतरवाए कपड़े: अनजान लड़की का आया मैसेज, उसी रात को वीडियो कॉल… युवती की हरकत देख युवक भी बहका

    पुलिस मामला दर्ज कर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पीड़ित ने अपने दोस्त की भूमिका पर संदेह जताया है।

    उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक युवक की शादी होने वाली थी। शादी से कुछ दिनों पहले रात के समय उसके व्हाट्सएप पर एक युवती का मैसेज आया। लड़की ने पहचान बनाकर युवक से दोस्ती कर ली। इसके बाद अश्लील बातें कर युवक के कपड़े उतरवाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद पीड़ित से वूसली का धंधा शुरू हो गया।

    धीरे-धीरे युवक को ब्लैकमेल कर उससे चार लाख रुपये वसूल लिये गए। पीड़ित भी अपने दोस्त के जरिये आरोपियों की मांगे पूरा करता रहा। इस दौरान युवक की शादी भी हो गई, लेकिन ब्लैकमेलिंग चालू रही। भाई को परेशान देखकर छोटे भाई ने जब इसकी वजह पूछी तो घटना का पता चला। बाद में मामले की शिकायत जिला के साइबर थाना पुलिस को दी। अब पुलिस मामला दर्ज कर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पीड़ित ने अपने दोस्त की भूमिका पर संदेह जताया है। ब्लैकमेलिंग की सारी रकम उस दोस्त के जरिये ही भेजी गई। आरोप है कि ब्लैकमेलर के अलावा पीड़ित के दोस्त ने भी अपने फायदे के लिए रकम वसूली है।

    पुलिस के मुताबिक पीड़ित पिंटू (28)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ बुराड़ी इलाके में रहता है। वह प्राइवेट नौकरी करता है। फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी। 20 दिसंबर को पिंटू अपने घर पर कमरे में मौजूद था। इस बीच उसके व्हाट्सएप नंबर एक युवती का मैसेज आया। युवती ने अपना नाम अंकिता शर्मा बताया। इसके बाद पिंटू से बातचीत करने लगी। उसी रात गहरी दोस्ती कर युवती ने वीडियो कॉल कर पहले अपने कपड़े उतारे, बाद में पिंटू को भी बहकाकर उसके भी कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बना लिया। उसके कुछ ही देर बाद आरोपियों ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर पीड़ित से 10 हजार रुपये वसूल लिये।

    युवक ने डर की वजह से अपने मोबाइल बंद कर लिया। कई दिनों तक कोई कॉल नहीं आया। लेकिन बाद में उसके पास रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो-फोटो भेजने की धमकी देकर रुपये मांगे जाने लगे। पिंटू ने अपने दोस्त को सारी बात बताई। दोस्त ने डराकर बदनामी का डर दिखाया। इसके बाद पिंटू ने अपने इसी दोस्त के जरिये आरोपियों को चार लाख ट्रांसफर कर दिए।

    हर बार दोस्त पिंटू को पैसे भेजने की स्क्रीन शार्ट्स दिखा देता था। यह सिलसिला लगातार जारी था। इस बीच पिंटू की शादी हो गई। शादी के बाद छोटे भाई ने जब उससे परेशानी का कारण पूछा तो उसने सारी बात बताई। मामले की सूचना पुलिस को दी। छोटे भाई ने पिंटू के दोस्त पर ज्यादातर रकम खुद ही हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version