फाफामऊ गंगा पुल पर भीषण हादसा, वाहन से टक्कर के बाद ट्रक पुल से नीेचे गिरा, तीन की मौत

    शुक्रवार को फाफामऊ गंगा पुल पर भीषण हादसा हो गया। ट्रक से टकराकर दूसरी ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुल पर आवागमन बाधित हो गया। दूसरी ट्रक रेलिंग में फंस गई।

    शुक्रवार को फाफामऊ गंगा पुल पर भीषण हादसा हो गया। ट्रक से टकराकर दूसरी ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुल पर आवागमन बाधित हो गया। दूसरी ट्रक रेलिंग में फंस गई। उसका आधा हिस्सा पुल के बाहर और आधा पुल पर है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रेन से पुल पर फंसे ट्क को सुरक्षित निकाला गया।

    हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें मिनी ट्रक ड्राइवर और हेल्पर हिमांशु साहू (23), अंश साहू (20) पुत्रगण अनिल साहू निवासी अमवा थाना नगराम कमिश्नरेट लखनऊ और बजरंग बहादुर सिंह पुत्र सतीश बहादुर सिंह निवासी पचदेवरा अटरामपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज शामिल हैंं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version