रायबरेली। सलोन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक प्रेमप्रकाश का शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्होंने पूर्व कोतवाल और एक पुलिस अधिकारी पर ऊंचाहार क्षेत्र में गांजे की ब्रिकी कराने का आरोप लगाया है।
वीडियो में बताया गया कि एक साल पहले ऊंचाहार कोतवाली में तैनाती के दौरान पता चला कि अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर एवं पूर्व प्रधान क्षेत्र में करीब दो साल से गांजे की बिक्री करवा रहे हैं। अगर मामले में कार्रवाई न हुई तो सीएम से सपरिवार मुलाकात करके शिकायत करेंगे।
वायरल वीडियो में दरोगा ने आरोप लगाया कि इसी साल 17 जनवरी को उसने विभाग से इस्तीफा दे दिया था। सीओ सलोन के कहने के बावजूद इस्तीफा वापस न लेने पर ज्यादा परेशान किया जाने लगा। बाद में सीओ लालगंज से जांच करवा कर प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी गई। वहीं, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दरोगा प्रेमप्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोप झूठे हैं, मामले की जांच सीओ सदर वंदना सिंह को सौंपी गई है।