करण जौहर ने ‘क्वीन’ का उड़ाया मजाक, क्रिप्टिक नोट में ‘नेपो’ किड्स का जिक्र कर ली कंगना की चुटकी

    बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर वैसे तो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन पिछले काफी दिनों से वह बॉलीवुड को लेकर प्रियंका चोपड़ा के बयान के कारण चर्चाओं में है। दरअसल, देसी गर्ल द्वारा बॉलीवुड में परेशान किए जाने वाले खुलासे के बाद कंगना रणौत ने करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा को धमकाने का आरोप लगाया था। अब इस बीच निर्माता-निर्देशक ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने बिना नाम लिए कगंना रणौत का मजाक उड़ाया है। चलिए जानते हैं करण ने क्या कहा…

    प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड छोड़ने और हॉलीवुड में बसने के अपने फैसले पर चर्चा की। अभिनेत्री के खुलासे के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। कंगना रणौत ने प्रियंका का समर्थन करते हुए अभिनेत्री की इस तरह की चौंकाने वाली बातों का जिम्मेदार करण जौहर को ठहराया था। लेकिन अब आज करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्टोरीज पोस्ट की हैं, जिनमें उन्होंने ‘नेपोटिज्म’ शब्द का इस्तेमाल करके कंगना रणौत पर निशाना साधा और उनका मजाक भी उड़ाया।

    करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात का जिक्र किया कि कैसे लोगों ने एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निर्देशक ने लिखा, ‘हवाई अड्डा  एक रनवे है…यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है….अगला ट्रेलर लॉन्च वेन्यू हो सकता है! (मैं इसे सब्सक्राइब करता हूं… कोई शिकायत नहीं…लेकिन कभी-कभार फ्लाइट पकड़ना भी अच्छा लगता है…)।’ कई लोगों का मानना है कि करण जौहर ने बिना नाम लिए यह कंगना पर तंज कसा है। क्योंकि आखिरी बार कंगना ने एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं, तो उन्होंने बोला था कि मीडिया को उनसे बाकी टॉपिक्स के बजाय प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछना चाहिए था।

    एक अन्य नोट में करण जौहर ने लिखा, ‘आगे जेट लैग म्यूजिंग्स …. मैं मेकअप ट्यूटोरियल से ऑब्सेस्ड हूं (बस उन्हें रील्स पर देखकर मेरा दिल  खुश हो जाता है) वे पूरी दुकान (दुकान) को दुल्हन के चेहरे पर रख देते हैं … लेकिन आखिरी परिणाम हमेशा ओटीटी होते हैं, लेकिन पहले की तुलना में बादे वाले परिणाम भी आश्चर्यजनक होते हैं …. और मुझे हैक्स पसंद हैं!’ ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कंगना रणौत ने निर्देशक पर ‘नेपोटिज्म’ का किंग होने का आरोप लगाया था और तभी से यह चर्चा का विषय रहा है। ऐसे में आज करण जौहर ने नेपोटिज्म पर भी कंगना की चुटकी ली।

    करण ने नेपोटिज्म का जिक्र करते हुए अपनी एक स्टोरी में लिखा, ‘मुझे डायोर शो में बहुत सारे लुक पसंद आए! लेकिन उनका जिक्र नहीं करना चाहता।’ इस स्टोरी में अब आप सोच रहे होंगे कि करण ने नेपोटिज्म कहां लिखा है, तो बता दें ‘नेपो’ निर्माता ने बड़ी चालाकी से इस चीज का जिक्र किया है। दरअसल, करण जौहर ने स्टार किड्स के लुक के बारे में ही कहा है कैसे? तो वह ऐसे कि उन्होंने स्टोरी में वह सारे लेटर्स कैपिटल में लिखें है, जिनसे मिलकर ‘नेपो’ बनता है। आपको बता दें, कंगना और करण के बीच की कॉल्ड वार बढ़ती ही जा रही है। दोनों अक्सर एक-दूसरे पर तंज कसते देखे जाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अब करण जौहर की इन स्टोरीज पर कंगना के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version