वाराणसी का काशी हिंदू विश्वविद्यालय गुरुवार को एक बार फिर हंगामा और मारपीट की भेंट चढ़ गया.यहां छात्रों के दो गुटों के बीच पहले तो मारपीट हुई, उसके बाद जमकर पत्थर बरसाए गए. पथराव की ये घटना बिरला और रुइया हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई. मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची. हालात पर काबू पने के लिए पूरी यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया. हर तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आई. जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के रुइया हॉस्टल में रहने वाले पीयूष तिवारी की बिड़ला हॉस्टल के कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी थी. इस बात की जानकारी मिलते ही छात्र बड़ी संख्या में बिड़ला चौराहे पर पहुंचे और वहां मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
