गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, 2 अप्रैल को होने वाली थी यहां बड़ी जनसभा

    सासाराम में हुए हिंसक झड़प के बाद बिहार पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। 2 अप्रैल को यहां अमित शाह के पहुंचने पर एक बड़ी जनसभा होने वली थी। उनकी इस जनसभा से ठीक पहले हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस टीम वहां के बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने में लगी है।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया है। गृह मंत्री के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । 1 दर्जन से अधिक डीएसपी की तैनाती हुई थी। अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई । इसके अलावा मंच की सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे । बता दें, सासाराम में हुए हिंसक झड़प के बाद बिहार पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।  इस बीच 2 अप्रैल को यहां अमित शाह के पहुंचने पर एक बड़ी जनसभा होनी थी। उनकी इस जनसभा से ठीक पहले हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस टीम वहां के बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने में लगी है।

    माहौल कंट्रोल करने में जुटी पुलिस

    बता दें, रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान सासाराम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसके बाद बिहार शरीफ में भी ऐसी ही घटना हो गई। इस वजह से स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल है। सासाराम और नालंदा की पुलिस अपने इलाके में हुई हिंसक झड़प और तनाव पूर्ण माहौल को कंट्रोल करने में जुटी है। वहीं बिहार मुख्यालय भी हर पल दोनों ही जिलों में हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

    जिले में धारा 144 लागू

    सासाराम में हिंसा और आगजनी की घटना के बाद धारा 144 लगा दी गई। यहां दो पक्षों के बीच पथराव और फिर आगजनी की घटना हुई। इसी बीच भारी पुलिसफोर्स वहां तैनात कर दिया गया। आगजनी के बाद झोपड़ीनुमा दुकानों में आग तक लगा दी गई। सासाराम मे उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version