पिकअप से कुचलकर मजदूर की मौत, टाइल्स अपलोड करने के दौरान चालक ने पीछे किया वाहन

    आसपास के लोगों ने किसी तरह पिकअप वाहन को आगे कर दबे राकेश को बाहर निकाला। उसे पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।

    छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को पिकअप से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर पिकअप से टाइल्स अनलोड कर रहा था। तभी चालक ने उसे बैक कर दिया और मजदूर उसी के नीचे दब गया। हादसके बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, सरखोर गांव निवासी राकेश आर्मो अमरपुर रोड स्थित पानी टंकी के पास दुकान में टाइल्स लोड और अनलोड करने का काम करता था। वह बुधवार को भी राकेश अपने साथियों के साथ पिकअप से टाइल्स अनलोड कर रहा था। इसी दौरान पिकअप बैक होने लगी और राकेश उसके व दीवार के बीच में दब गया।

    आसपास के लोगों ने किसी तरह पिकअप वाहन को आगे कर दबे राकेश को बाहर निकाला। उसे पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version