मुजफ्फरपुर में युवक का मर्डर; रात में गर्लफ्रेंड ने कॉल कर मिलने बुलाया था, सुबह मिली लाश

    मुजफ्फरपुर में 18 साल के लड़के की लाश मिली है। आरोप है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड के घर वालों ने की। आरोप यह भी है कि वह लड़की के बुलाने पर ही उससे मिलने गया था।

    मुजफ्फरपुर में 18 साल के लड़के की लाश मिली है। आरोप है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड के घर वालों ने की। आरोप यह भी है कि वह लड़की के बुलाने पर ही उससे मिलने गया था। इसी दौरान उसके घरवालों ने पहले उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर बेरहमी से मार डाला। इसके बाद लाश को बागमती नदी की उपधारा में फेंक दिया। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी के महुआरा गांव की है। मंगलवार सुबह मॉर्निंक वॉक पर निकले लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो दंग रह गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई।

    इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। आरोपी लड़की की मां को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक की पहचान महुआरा गांव निवासी कमेश सहनी के पुत्र सोनू सहनी (18) के रूप में हुई है।

    6 माह से सोनू और उसकी गर्लफ्रेंड बात करते थे
    परिजनों ने बताया कि सोनू और पड़ोस गांव की लड़की के बीच पिछले 6 माह से बातचीत होती थी। हमलोगों ने उसे मना किया लेकिन सोनू नहीं माना। एक बार तो सोनू ने लड़की को बात करने से मना भी कर दिया लेकिन वह बार-बार उसे कॉल करती थी। सोमवार रात सोनू अपने दोस्त के साथ था। इसी दौरान लड़की ने उसे कॉल किया और मिलने बुलाया। रात साढ़े 9 बजे सोनू दोस्त के साथ मिलने गया। देर रात 1 बजे तक भी वह वापस नहीं आया। हमलोगों को चिंता होने लगी। इसी बीच सोनू का दोस्त भागते हुए आया। पूछताछ पर उसने बताया कि सोनू को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। हमलोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी सोनू की तलाश में निकली लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार सुबह सोनू की लाश बागमती नदी के किनारे से बरामद हुई।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version