DL नहीं बना तो किया ट्वीट- कर लूंगा आत्महत्या, पुलिस पहुंची तो लिखा- सॉरी अब जान नहीं दूंगा

    ड्राइविंग लाइसेंस न बनने से दुखी एक छात्र ने बुधवार को ट्वीट किया कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। पुलिस के समझाने पर छात्र ने अपना ट्वीट डिलीट किया। इसके साथ ही फिर ट्वीट किया कि सॉरी अपनी जान नहीं दूंगा।

    ड्राइविंग लाइसेंस न बनने से दुखी एक छात्र ने बुधवार को ट्वीट किया कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। युवक का ट्वीट देखते ही पुलिस हरकत में आई और छात्र का घर खोजते हुए उसके पास पहुंची। पुलिस के समझाने पर छात्र ने अपना ट्वीट डिलीट किया। इसके साथ ही फिर ट्वीट किया कि सॉरी अपनी जान नहीं दूंगा।

    वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के अजगरा गांव निवासी एनसीसी के छात्र ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना तो वह परेशान हो गया। इस पर उसने ट्वीट किया कि वह प्रशासन की कार्यशैली से नाराज है और वह आत्महत्या कर लेगा।

    ट्वीट के आधार पर पुलिस बुधवार को उसके घर पहुंची तो छात्र ने कहा कि वह परेशान हो गया था। इस वजह से उसने आत्महत्या का ट्वीट किया था। हालांकि पुलिस के समझाने पर छात्र शांत हुआ और अपना ट्वीट डिलीट कर सॉरी लिखा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version