गोलगप्पे खाने से इंकार पर बुजुर्ग महिला को दिया धक्का, मौत

    जीटीबी एंक्लेव की घटना, पड़ोसी तीन महिलाओं को हिरासत में लिया

    अमर उजाला ब्यूरो
    नई दिल्ली।
    शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके में बुजुर्ग महिला ने गोलगप्पे खाने से इंकार कर दिया तो पड़ोसी महिलाओं ने कहासुनी के दौरान धक्का दे दिया। बुजुर्ग महिला सिर के बल गिरकर घायल हो गईं। बहू उन्हें अस्पताल ले गई, जहां शकुंतला देवी (68) की मौत हो गई। बहू की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।
    पुलिस के मुताबिक, गली नंबर-7, खेड़ा गांव, जीटीबी एंक्लेव निवासी शकुंतला के परिवार में बेटे अवधेश कुमार, सुभाष व राजेश हैं। पड़ोस में शीतल उर्फ प्रिया का परिवार रहता है। राजेश की पत्नी बेबी का आरोप है कि सास शकुंतला बुधवार को घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। वह उन्हें खाने के लिए बुलाने गई तो पड़ोसी शीतल हाथ में गोलगप्पे लेकर जा रही थी। उसने शकुंतला से गोलगप्पे खाने के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। यह बात शीतल को पसंद नहीं आई और बहस करने लगी। इस दौरान शीतल की मां बती और भाभी मधु, मीनाक्षी व शालू भी आ गईं। चारों ने शकुंतला को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच शीतल ने शकुंतला को जोर से धक्का दे दिया। शकुंतला सिर के बल नीचे गिर गईं। बेबी शकुंतला को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंची, जहां चंद मिनट बाद उनकी मौत हो गई। शकुंतला दिल की मरीज भी थीं। पुलिस ने बेबी के बयान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर शीतल समेत तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version