खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी

    महोबा जिले में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। धू- धू कर ट्रक जलता देख मौके पर हड़कंप मच गया। आग को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक किदवई नगर कानपुर का है। ट्रक चालक पत्थर मंडी कबरई में क्रशर से गिट्टी लोड करवाने जा रहा था। चाय पीने के लिए चालक उतरा था कि इसी समय ट्रक में अचानक आग लग गई। यह मामला कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पाल ढाबा के पास का का है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version