आईपीएल में लखनऊ-चेन्नई मैच को लेकर असमंजस बरकरार, 4 मई को होना है मतदान

    लखनऊ के जिलाधिकारी ने कहा कि आईपीएल मैच को लेकर वार्ता की जा रही है। बीसीसीआई के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

    निकाय चुनाव में चार मई को लखनऊ में मतदान के चलते इसी तिथि को लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

    सोमवार को बंगलूरू में सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला होने के कारण टीम प्रबंधन से संपर्क नहीं हो सका। साथ ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी मामले में अनभिज्ञता जताई।

    उधर, डीएम सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि अभी चार मई को लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच पर वार्ता की जा रही है। अभी इसके शिड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीसीसीआई के जवाब का अभी इंतजार है। उसके बाद ही मैच के आयोजन पर फैसला हो सकेगा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version