दलाल महफूज खान ने कई लोगों के बनवाए फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट

    मुरादाबाद। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पासपोर्ट बनवाने वाले दलाल ने पिछले भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाए थे। पुलिस ने उसके एक करीबी से पूछताछ की तो इसकी जानकारी मिली। मुरादाबाद और दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। हरियाणा के सोनीपत जनपद के धूमर निवासी दीपक बॉक्सर ने 19 दिसंबर 2022 ने खुद को रवि अंतिल निवासी गांव गोपालपुर नत्थानंगला उर्फ कोकरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद निवासी बताते हुए पासपोर्ट बनवा लिया था।

    इस पासपोर्ट के जरिए ही दीपक बॉक्सर मैक्सिको भागा था लेकिन दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में उसका नाम आया तो पुलिस उसे मैक्सिको से गिरफ्तार कर ले आई है।

    दीपक बॉक्सर का पासपोर्ट अगवानपुर निवासी महफूज खान ने बनाया था। इसके बाद से आोपी फरार है की मदद से पासपोर्ट बनवाया था। इस मामले में दीपक के खिलाफ छजलैट थाने में केस दर्ज किया गया था।
    जांच में ये बात भी सामने आई थी कि पासपोर्ट के लिए सत्यापन रिपोर्ट छजलैट थाने के सिपाही अजीत सिंह निवासी हसुपुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर ने दरोगा विमल किशोर की आईडी का इस्तेमाल कर बिना जांच किए रिपोर्ट लगा दी थी। पुलिस ने सिपाही को जेल भेज चुकी है। लेकिन महफूज अब तक फरार है।

    पुलिस ने अगवानपुर में ऐसे सभी लोगों को चिह्नित कर लिया है। जो महफूज के संबंध थे। उसके एक भाई,भांजे और एक दोस्त समेत 6 लोगों को उठा लिया है। पुलिस को शक है कि गैंगस्टर का पासपोर्ट बनवाने में इनमें से कुछ लोगों का सहयोग रहा है। इसके अलावा पुलिस के डर से महफूज के कुछ करीबियों ने अपने ठिकाने बदल दिए हैं।
    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। महफूज की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि महफूज ने कई लोगों के फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाए थे। लोग महफूज के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। भगतपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव निवासी एक महिला ने शिकायत पत्र दिया। जिसमें उसने महफूज पर उसके नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में तीन माह पहले भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। एसएसपी मेहराज मीना ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version