सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, सभी को उपस्थित होने के निर्देश

    सचिन पायलट के अनशन की शुरुआत के बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। 11 बजे बैठक शुरू होगी और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

    राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्री परिषद की बैठक होगी, जिसके बाद मंत्री प्रेस को बैठक के विषय में ब्रीफ करेंगे।

    कैबिनेट की बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में नए जिलों को लेकर चर्चा हो सकती है और नई घोषणाओं की भी संभावना है। बैठक में बजट से संबंधित चर्चा भी होगी और साथ ही सचिन पायलट के अनशन पर भी चर्चा होने की संभावना है। आगे की रणनीति के विषय में भी मुख्यमंत्री गहलोत मंत्रिमंडल के साथ चर्चा कर सकते हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version