पत्नी ने की पति की हत्या: पुलिस को डायरी से मिला यह खास सुराग… और खुल गया बेवफाई का पूरा राज

    गोरखपुर जिले के गीडा इलाके में सात अप्रैल की सुबह पोखरे में रामानंद की लाश मिली थी। उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी। दुबई से लौटने के बाद लखनऊ से ही कातिल पीछे पड़ गए थे। रास्ते में मौका नहीं मिलने पर घर में वारदात की। पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, प्रेमी के दोस्त की तलाश जारी है।

    गोरखपुर के गीडा में विदेश से युवक रामानंद हत्याकांड के खुलासे के पीछे पुलिस की सूझबूझ काम आई। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने एसओ मदन मोहन मिश्रा व उनकी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया था। पुलिस को उसी दिन संदेह हो गया था कि जिस तरह से शव मिला है, डूबने से मौत नहीं हुई। दूसरे मौके पर कोई संघर्ष के निशान भी नहीं थे, जिस वजह से यह भी साफ हो गया कि हत्या पोखरे के पास तो नहीं की गई है। इसके बाद पुलिस ने घर में जांच की।

    पुलिस के हाथ सीतांजली की पत्नी की डायरी लग गई, जिसमें उसने पति से खराब रिश्ते का कई जगह जिक्र किया था। उसी डायरी में पुलिस को एक फोटो मिली जिसमें सीतांजली के साथ एक गैर आदमी था, जो उसका पति नहीं है। पुलिस ने फिर छत पर जांच की तो एक टूटा मोबाइल फोन मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया। टूटा मोबाइल बृजमोहन का था।

     

     

    घरवाले मान लिए थे डूबने से मौत, पर जांच में पहले से ही लग गई थी पुलिस
    घरवालों ने पहले दिन ही शव मिलने के बाद डूबने से मौत मान ली थी। क्योंकि, घर में सभी मौजूद थे, इस वजह से किसी को कोई शक नहीं था। लेकिन, पुलिस को पहले दिन ही शक हो गया था। मौका-ए-वारदात का निरीक्षण के बाद पुलिस को शक था कि इसकी हत्या की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को यकीन हो गया।

     

    इसके बाद पुलिस ने रामानंद के पिता रामप्रीत विश्वकर्मा की तहरीर पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने की धारा में केस दर्ज कर जांच की और हत्या का खुलासा किया। खुलासे के बाद घरवाले भी हैरान है। एसएसपी ने टीम में शामिल एसओ मदन मोहन मिश्रा, उप निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी आलोक राय और उनकी टीम को इनाम दिया।

    ये है पूरा मामला
    गोरखपुर जिले में गीडा थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में दुबई से कमाकर लौटे रामानंद विश्वकर्मा का शव सात अप्रैल को पोखरे में मिला था। पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या का सामने आ गया। जांच में पता चला कि रामानंद विश्वकर्मा की पत्नी सीतांजली ने प्रेमी साफ्टवेयर इंजीनियर बृजमोहन विश्वकर्मा और उसके दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर की थी। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया।

    जांच में पता चला कि सीतांजली ने घरवालों के खाने में नींद की गोली मिलाकर देने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर हत्या कर शव को पोखरे में फेंका था। हत्या में शामिल अभिषेक चौहान फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version