यूपी पुलिस के लिए बना रहा सिरदर्द, हर बार दी खाकी को मात, मुठभेड़ में हुआ ढेर

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी।

    उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे कुख्यात ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को पुलिस टीम ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान कई सिपाही भी घायल हुए हैं। पश्चिमी यूपी के बड़े अपराधी आदित्य राणा के हिरासत से भागने के बाद पुलिस का सिरदर्द बना हुआ था। भरसक प्रयासों के बावजूद पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी।

    स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे ढाई लाख के फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें आदित्य सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी स्योहारा लाया गया। यहां आदित्य राणा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का उपचार जारी है।

    कुख्यात अपराधी आदित्य राणा के फरार होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उस पर दर्ज मुकदमों को देखते हुए एसटीएफ को भी जिम्मेदारी दी गई। पुलिस ने बरेली से लेकर हरदोई तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तस्वीर दिखाकर टोल टैक्स पर भी पूछताछ की। पुलिस सर्विलांस के जरिये भी लोकेशन ट्रेस की गई लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया गया।

    ढाई लाख का इनामी कुख्यात आदित्य राणा हर बार पुलिस को चकमा देता रहा। पिछले दिनों आदित्य राणा के सरेंडर करने की अफवाह पर भी पुलिस चौकन्नी रही। यही नहीं वह दो बार पुलिस को चकमा देकर हिरासत से और चार बार पुलिस घेराबंदी व फायरिंग के बीच पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था। हाल ही हुई एक पुलिस ने एक मुठभेड़ में उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था।

    बिजनौर, लखनऊ, मुरादाबाद आदि जिलों में आदित्य राणा पर मुकदमे दर्ज है। उसके भागने के बाद से लखनऊ के अधिकारी अलर्ट हो गए थे। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया। एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमों को कुख्यात आदित्य की तलाश में लगाया गया था। आखिरकार कामयाबी मिली और बिजनौर में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात आदित्य राणा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    राणा नंगला बिजनौर निवासी आदित्य पर हत्या, लूट सहित 40 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी। यहां से लौटते समय शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर आदित्य राणा फरार हो गया था। इसके बाद आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित करने के साथ ही उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम कर दिया गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।

    एसपी नीरज कुमार जादौन के मुताबिक मंगलवार देर रात एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य और उसके साथी बुढ़नपुर मार्ग पर हैं। मौका मिलते ही टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। अब तक पुलिस आदित्य गैंग के आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें उसका ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है। मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version