अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर: एडीजी बोले- सरकार कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी

    अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद के एनकाउंटर के बाद यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

    यूपी में माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके पीछे पुलिस टीम लगाई गई थी। आज हत्यारोपियों को ढेर कर दिया गया है। दोनों अपराधियों पर पांच-पांच लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था।

    अतीक अहमद के पुत्र का एनकाउंटर: एडीजी कानून व्यवस्था बोले- सरकार कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी।

    इस मौके पर उन्होंने यूपीएसटीएफ की प्रशंसा की और बधाई दी।

    उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने 183 बदमाशों को मार गिराया गया है जिसमें हमारे 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version