असद अहमद का एनकाउंटर: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर उठाए सवाल, बोले- उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है और कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। सभी फर्जी एनकाउंटरों की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं।

    उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसले का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

     

     

    अखिलेश यादव का ये ट्वीट तब आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद व गुलाम पर यूपीएसटीएफ की कार्रवाई की तारीफ की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

    इस मौके पर यूपी विधानसभा में दिया गया उनका बयान कि ‘माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे…’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version