मेरठ में मेडिकल थानाक्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था महिला ने पति के साथ बैठी युवती पर दनादन थप्पड़ बरसा डाले। पति और आसपास के लोगों ने युवती को बचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मेरठ के मेडिकल थानाक्षेत्र में गुरुवार दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया। यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा था कि अचानक उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गई और पति को दूसरी युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पत्नी ने शोर मचाते हुए पति के साथ मारपीट कर दी और फिर उसके साथ बैठी युवती पर भी थप्पड़ों की बरसात कर डाली। मारपीट होते देख आसपस के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शांत कराया।