बाइक टकराने से लगी आग, चार झुलसे

    मानपुर (सीतापुर)। बिसवां-सीतापुर मार्ग पर लालपुर चौराहे के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान सड़क किनारे दुकान के बाहर रखी पेट्रोल से भरी पिपिया बाइक में फंसकर खुल गई। पेट्रोल फैलने से दोनों बाइकों में आग लग गई। हादसे में एक किशोर समेत चार लोग झुलस गए।

    मझिया मजरा बिसेंडा निवासी पप्पू मौर्य (21) गांव निवासी अजय भार्गव (16) के साथ बाइक से जा रहा था। लालपुर चौराहे के पास उसकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही तनवीर उर्फ अव्वा (22) की बाइक से भिड़ गई। तनवीर के साथ परिवार का ही अब्दुल (12) भी था।

    दोनों बाइकें टकराने के बाद सड़क किनारे स्थित एक दुकान के पास जा गिरीं। दुकान के बाहर पेट्रोल भरी पिपिया रखी थी। दोनों बाइक के बीच फंसकर पिपिया खुल गई और पेट्रोल रिसते ही दोनों बाइकों में आग लग गई। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई।
    मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस ने झुलसे चारों लोगों को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पप्पू और अजय की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version