ढाका के शॉपिंग मॉल में लगी आग, दमकल कर्मी और सेना की टीम मदद में जुटी

    पिछले ही महीने मध्य ढाका के एक बाजार में गैस पाइपलाइन में गड़बड़ी के कारण विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हुई थी।

    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शनिवार सुबह एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई। यह आग सुबह के पौने छह बजे बजे के करीब लगी, जिसमें हजारों दुकाने भी जलकर राख हो गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई सूचना फिलहाल नहीं मिली है।

    न्यूमार्केट पुलिस थाना प्रमुख शफीकुल गनी साबू ने बताया कि आग न्यूमार्केट और ढाका कॉलेज के बीच स्थित शॉपिंग सेंटर ‘न्यू-सुपरमार्केट’की दूसरी मंजिल पर लगी थी, लेकिन तेजी से आग ने अन्य मंजिलों को भी अपने चपेट में ले लिया। इस आग को राहत पाने में दमकल की 28 यूनिट के अलावा थल सेना, नौसेना और वायु सेना की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

    आग को बुछाने के लिए ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ की 12 पलटनों को भी तैयान किया गया है। अग्निशमन सेवा के सहायक उप निदेशक शाहजहां सिकदर ने बताया- “फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस आग में किसी के हताहत होने की भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।”

    बांग्लादेश में गैस सिलेंडर फटना या बिजली की तारों में गड़बड़ी के कारण इमारतों में आग लगना और विस्फोट होने की घटनाएं सामन्य हैं। पिछले ही महीने मध्य ढाका के एक बाजार में गैस पाइपलाइन में गड़बड़ी के कारण विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हुई थी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version