प्रधानमंत्री किशिदा पर भाषण के दौरान फेंका गया पाइप बम, बाल-बाल बच निकले; PM मोदी ने ट्वीट कर कहा ये…

    घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोगों को इस घटना के बाद इधर-उधर भागते देखा जा सकता है।

    जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की खबरें हैं। बताया गया है कि वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था। हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के ठीक बाद ही बड़ा धमाका सुना गया।

    घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोगों को इस घटना के बाद इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिसवालों को भी एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते भी देखा गया। बताया गया है कि घटना में पीएम को कोई चोट नहीं आई है। वे एक कार्यक्रम में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने आए थे।

    पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
    घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि आज ही जापान के वाकायामा में एक हिंसक घटना के बारे में पता चला, जिसमें मेरे मित्र प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भी मौजूद थे। राहत की बात है कि वे सुरक्षित हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं। भारत हिंसा से जुड़ी सभी घटनाओं की निंदा करता है।

    नौ महीने पहले ही हुई थी पूर्व पीएम की हत्या
    फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के नौ महीने बाद ही हुआ है। शिंजो पर जुलाई, 2022 में एक व्यक्ति ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था। पूर्व पीएम की इस घटना में मौत हो गई थी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version