पीएम मोदी ने एक ट्विटर यूजर को वाराणसी से संबंधित बात पर जवाब दिया है। दरअसल, वर्टिगो वारियर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर काशी की भव्यता का बखान किया है। जिस पर पीएम ने उन्हें जवाब दिया है जो वायरल हो रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और अगर सवाल वाराणसी का हो तो रिएक्शन भी तुरंत देते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है। जिसमें पीएम मोदी ने एक ट्विटर यूजर को वाराणसी से संबंधित बात पर जवाब दिया है।
दरअसल, वर्टिगो वारियर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर काशी की भव्यता का बखान किया है। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- आपको काशी की यात्रा क्यों करनी चाहिए, इसके पीछे 10 वजहें हैं।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए लिखा- मैं आपसे सहमत हूं। मगर, मैं काशी यात्रा करने के पीछे कुछ और भी वजहों को को जोड़ना चाहता हूं। जिससे इसकी संख्या 10 से ज्यादा हो जाएगी। काशी हर किसी का इंतजार करती है। यहां आने वाले सभी लोगों को बनारस शहर अपने वश में कर लेता है।
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जवाब देने वालों की भीड़ लग गई। कोई काशी की फेमस जगह गिना रहा है तो कोई फेवरेट खाना।
