नुसरत के हाथ लगी पैन इंडिया फिल्म, बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के साथ छत्रपति में मचाएंगी धमाल

    सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री नुसरत भरूचा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी परफेक्ट फिगर और बोल्ड तस्वीरों के साथ ही अभिनेत्री फिल्मों के चलते भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन आज जिस वजह से नुसरत लाइमलाइट में हैं, वह जानकारी उनके फैंस को खुशी से झूमने का मौका देने वाली है। दरअसल, मेकर्स ने एलान कर दिया है कि नुसरत बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की आगामी फिल्म ‘छत्रपति’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं।
    साउथ अभिनेता बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की ‘छत्रपति’ का टीजर 30 मार्च को रिलीज किया गया था। यह फिल्म एसएस राजामौली की 2007 में इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में थे। टीजर को देख उत्साहित हुए दर्शकों के दिल में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री को लेकर कई सवाल थे क्योंकि टीजर में किसी एक्ट्रेस की झलक देखने को नहीं मिली थी। ‘छत्रपति’ को अपनी हीरोइन मिल गई है। नुसरत भरूचा को आगामी फिल्म में बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के साथ मुख्य भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version