भीलवाड़ा मार्ग पर 35 लोगों से भरी बस पलटी, दो की हादसे में मौत, 20 से ज्यादा घायल

    अजमेर के भीलवाड़ा मार्ग पर 35 लोगों से भरी बस पलट गई। हादसे में खवास की रहने वाली निरमा खारोल और पीपलाल के चेतन रेगर की की जान चली गई।

    अजमेर के भीलवाड़ा मार्ग पर 35 लोगों से भरी बस पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। घायलों को केकड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालात गंभीर होने की वजह से पांच को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया है।

     

    जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कादेड़ा से बस रवाना हुई थी, जिसकी दुर्घटना हो गई। इसमें खवास की रहने वाली निरमा खारोल और पीपलाल के चेतन रेगर की की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने प्राइवेट वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया।

    बस में सवार ज्यादातर लोग रोज अप-डाउन करने वाले थे। उसमें स्कूल-कॉलेज के बच्चे, सरकारी कर्मचारी और मजदूर शामिल हैं। ये लोग केकड़ी जा रहे थे। हादसा ऊंगाई से भराई के बीच हुआ। बस कादेड़ा से केकड़ी की तरफ आ रही थी। मृतक निरमा ननिहाल खवास में नाना किशन खारोल के पास रहती थी। केकड़ी से बीएसटीसी केर रही थी। वह मूलत: रोंपा-पारोली (भीलवाड़ा) की रहने वाली थी। वह खवास से केकड़ी अप डाउन करती थी। वहीं, चेतन रेगर बस का ड्राइवर था।

    कांग्रेस नेता शक्ति सिंह राठौड़ भी हॉस्पिटल पहुंचे
    घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह राठौड़ भी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हॉस्पिटल प्रशासन को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, घायलों में दिलखुश पुत्र रामदेव बैरवा (20) खेड़ी गोपालपुरा, मुन्ना राम पुत्र रामदेव खटीक(43) निवासी खवास, केकड़ी, रामनिवास बैरवा पुत्र रामलाल बैरवा निवासी खेड़ी गोपालपुरा, रोहित पुत्र कानाराम ( 17) गोपालपुरा को, श्यामलाल लाल बैरवा (22) अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version