छह वर्ष में आठ वर्ष बढ़ गई भाजपा से आगरा महापौर प्रत्याशी की उम्र, संपत्ति बढ़ी ढाई गुना

    भाजपा से आगरा महापौर प्रत्याशी अपने शपथ पत्र को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उनकी आयु छह वर्ष में आठ वर्ष बढ़ गई है। जबकि संपत्ति में ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है।

    उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर की संपत्ति छह साल में दो करोड़ से बढ़कर 5.13 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं उनकी उम्र छह साल में आठ साल बढ़ गई। हैं न चौंकाने वाली बात, पर मेयर प्रत्याशी के रूप में दिए गए शपथपत्र में यही दर्शाया गया है।

    साल 2017 में आगरा ग्रामीण विधानसभा में नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने अपनी उम्र 36 साल बताई थी। इस लिहाज से अब उनकी उम्र छह साल बाद 42 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन शपथपत्र में उन्होंने 44 वर्ष लिखी है। इसी तरह साल 2017 में उनके पास दो करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। अब उनके पास 5.13 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

    नकदी में इतनी हुई बढ़ोतरी

    पूर्व विधायक और अब मेयर प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली हेमलता दिवाकर के पास साल 2017 में 40 हजार की नकदी थी, जबकि पति के पास 50 हजार रुपये। इस बार शपथपत्र के मुताबिक उनके पास 1.05 लाख रुपये और पति के पास 1.30 लाख रुपये हैं।

    नहीं थी कोई कार, अब दो कारें

    साल 2017 में उनके पास कोई कार नहीं थी। जबकि, पति के पास 2007 मॉडल की हुंडई की वरना कार थी। छह साल बाद मेयर प्रत्याशी के हलफनामे में उनके पास दो कारें 22 लाख रुपये की टाटा सफारी और 18 लाख रुपये की एसयूवी-500 है। पति के पास 10 लाख रुपये की क्रेटा कार है।

    छह साल में इतनी बढ़ी संपत्ति

    छह साल पहले उनके पास 13 लाख और पति के पास 31 लाख रुपये की संपत्ति थी, जबकि अब उनके पास 91.24 लाख रुपये और पति के पास 20.44 लाख रुपये मिलाकर 1.11 करोड़ रुपये की सकल संपत्ति है। उनके पति के पास लखनपुर में चार करोड़ रुपये की अकृषि भूमि है, वहीं गुरु तेग बहादुर कालोनी 24 एमआईजी का मकान है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये है। सराय बेगा में 20 लाख रुपये का घर है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version