बेटे के सामने नहर में कूदकर मां ने दी जान

    सरैंया (सीतापुर)। थाना रामपुरकलां क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने बेटे के सामने ही शारदा नहर में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

    महमूदाबाद के मोहल्ला गुलरामऊ निवासी अनीता गुप्ता (30) अपने मायके सदरपुर के भिनैनी जाने के लिए निकली थी। उसके साथ उसका बेटा अक्षत (4) भी था। रामपुरकलां क्षेत्र में बिसवां-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित सरैया कादीपुर के पास उसने अक्षत को चाट खरीद कर दे दी। फिर उसके सामने ही शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। यह देख स्थानीय लोगों ने नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने विवाहिता को बेढौरा के पास से निकाला। लोगों ने उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पति प्रमोद गुप्ता ने बताया कि अनीता अपने मायके जाने की बात कहकर निकली थी। उसकी दो बेटियां आकांक्षा (11), अंशिका (7) व एक बेटा अक्षत (4) है। एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version