हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर के बाद शाहजहांपुर के कंटेनर चालक की मौत

    डिडौली (अमरोहा)। दिल्ली से बरेली जा रहे कंटेनर की गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में शाहजहांपुर के रहने वाले कंटेनर चालक अंकित(35)की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    शाहजहांपुर के नवादा में सतपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा अंकित रामपुर के रहने वाले देवेंद्र सिंह के कंटेनर चालक था। इंस्पेक्टर पीके चौहान ने बताया कि मंगलवार की सुबह अंकित कंटेनर लेकर दिल्ली से बरेली जा रहा था। जैसे ही वह चौधरपुर में मुस्कान होटल के सामने पहुंचा तभी गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने उसे मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुरादाबाद में ही शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में कंटेनर मालिक देवेंद्र की तहरीर पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version