गोंडा में रोडवेज बस और बाइक की जोरदार टक्कर, तीन की मौत

    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अनेगी निवासी ननके (28), राजेश (26) और देहात कोतवाली के खजुहा निवासी बृजेश (25) मंगलवार की देर शाम मोटर साइकिल से बलरामपुर से गोंडा की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र में सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई।

    प्रजापति ने बताया कि इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

    एमपी में दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत 

    मध्य प्रदेश के शाजापुर और अनूपपुर जिले में दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने कहा कि शाजापुर में चार लोगों की तथा अनूपपुर जिले में मां-बेटे की मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बघेला ने बताया कि शाजापुर में कृषि उपज मंडी परिसर के सामने रात करीब 11 बजे इंदौर से सारंगपुर जा रही एक निजी बस और कार की टक्कर हो गयी। कार सवार सात लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version