पीएम मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में छात्रों से की बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इनमें से 2 ट्रेनों की सौगात मध्य प्रदेश और एक-एक ट्रेन की सौगात गोवा, बिहार और झारखंड को मिली है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देशभर में चलने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी ने भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया, वहीं देश के अन्य चार रूटों पर चलने वाली अन्य 4 वंदे भारत ट्रेनों वर्चुअल हरी झंडी दिखाई। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की।

    पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। एक वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलेगी।  वहीं दूसरी वंदे भारत खजुराहों से भोपाल होते हुए इंदौर को जोड़ेगी। इसके साथ ही गोवा, बिहार और झारखंड को भी अब अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version