आमिर खान की ‘गजनी’ वाली एक्ट्रेस असिन का हो रहा तलाक? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

    आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ की एक्ट्रेस असिन के तलाक की खबरों के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘गजनी’ से रातों रात स्टारडम पाने वाली एक्ट्रेस असिन आज भी लोगों की फेवरेट हैं। असिन भले ही अब इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन वह बॉलीवुड और साउथ की सुपरस्टार की लिस्ट में गिनी जाती हैं। आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ में कल्पना शेट्टी का किरदार निभाने वाली असिन ने करियर को अपनी शादी के लिए छोड़ दिया था। वहीं अब खबर आई कि असिन का तलाक होने वाला है। क्योंकि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया वॉल से पति राहुल के साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार की खबरें आम हो गईं। लेकिन अब असिन ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

    तलाक की खबरों को बताया झूठ 

    असिन ने अपनी शादी टूटने की खबर लगाने वालों के लिए बुधवार को एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा और अपनी तलाक की खबरों को झूठ करार दिया है। उन्होंने यहां बताया है कि वह पति राहुल के साथ इन दिनों गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर’ है।

    ये लिखा है इस पोस्ट में 

    असिन की इस पोस्ट में जो लिखा है उसे पढ़कर आप भी क्लियर हो जाएंगे कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशहाल चल रही है। उन्होंने लिखा, “अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस ‘न्यूज’ के बारे में पता चला। उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है। सच में?! प्लीज बेहतर करें। (इस पर अमेजिंग वेकेशन के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश!) आप लोगों का दिन ग्रेट हो।”

    साल 2016 में हुई थी शादी

    आपको बता दें कि असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के बाद असिन ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिय था। जिसके एक साल बाद यानी साल 2017 में असिन और राहुल की बेटी अरिन का जन्म हुआ था।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version