मणिपुर में महिलाओं के साथ अभद्रता को लेकर भाजपा पर भड़कीं मायावती, पूछा- क्या अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को…

    मणिपुर में हिंसा के बाद दो महिलाओं को नग्न कर उनकी परेड निकाली गई। 4 मई को हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, ज‍िसके बाद सड़क से संसद तक इस मामले पर हंगामा मचा है। इसको लेकर अब बसपा प्रमुख मायावती की प्रत‍िक्र‍िया सामने आई है।

    मायावती ने पूछा- क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

    मायावती ने एक ट्वीट में कहा, ”मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है।” मायावती ने आगे कहा, वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, लेक‍िन क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

    मणि‍पुर में मह‍िलाओं के साथ अत्‍याचार का वीड‍ियो वायरल

    मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया। इसका बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर देशभर में लोगों में गुस्‍सा है। सड़क से संसद तक इस मामले पर हंगामा मचा है। गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है। शाह ने सीएम को 4 मई को हुई इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version