डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ खुला, ये रही वजह

    Dollar vs Rupee डॉलर के मुकाबले रुपये पर आज दबाव देखा जा रहा है। बुधवार को यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों को लेकर एलान किया जा सकता है जिस कारण निवेशक सर्तक बने हुए हैं। कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले घरेलू करेंसी में 7 पैसे की गिरावट देखी गई है। रुपये में गिरावट घरेलू बाजार मजबूत होने के चलते सीमित है।

    डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार (26 जुलाई, 2023) को 7 पैसे की गिरावट के साथ 81.95 के स्तर पर है। आज के कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा में तेजी देखी जा रही है। इसके पीछे की वजह अमेरिकी फेड की ओर से आज होने बैठक में ब्याज दर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही कच्चे तेल में तेजी होने के कारण रुपये पर दबाव बना हुआ है। कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुई है।

    फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ब्याज दरों पर आज कोई एलान हो सकता है। इस कारण निवेशक अभी सतर्क बने हुए हैं। घरेलू बाजार मजबूत होने के चलते गिरावट सीमित है।

    डॉलर के मुकाबले रुपये में शुरुआती कारोबार

    इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया 81.89 पर खुला और इस दौरान रुपये ने 81.87 के उच्चतम स्तर और 81.96 के न्यूनतम स्तर को छुआ और 81.95 के स्तर पर आ गया। इस तरह रुपये में 7 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.88 के स्तर पर बंद हुआ है।

    अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत गिरकर 101.34 पर आ गया है। डॉलर इंडस्क दुनिया की छह बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाता है।

    भारतीय बाजारों में तेजी

    खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 317.49 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 66,673.20 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 79.20 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 19,759.80 पर था। एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, एफआईआई की ओर से मंगलवार को 1088.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version