‘भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर को जलाया’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

    Rahul Gandhi Attack on PM राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर जलता रहा लेकिन केंद्र की सरकार और पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि पीएम एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा ने ही मणिपुर में इस हिंसा को जन्म दिया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी सदन में इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।

     कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर जलता रहा, लेकिन केंद्र की सरकार और पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि पीएम एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है।

    मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं

    राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर पर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।

    पीएम से पूछे कई सवाल

    राहुल ने इसी के साथ पीएम मोदी से कई सवाल भी पूछे। राहुल ने पूछा-

    • मणिपुर के लिए पीएम और उनकी सरकार क्या कर रही है?
    • पीएम मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं

    इंफाल जाएं पीएम मोदी

    राहुल ने कहा कि पीएम को मणिपुर में शांति की अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक राज्य जलता रहा, लेकिन देश का प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि पीएम कई कार्यक्रम में बोलते हैं, लेकिन मणिपुर पर कुछ नहीं कहा। राहुल ने कहा कि पीएम को इंफाल जाकर लोगों से मिलना चाहिए और उनका हाल जानना चाहिए।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version